क्यों ढह जाते हैं विकास के दावे ? | Monsoon 2022 Update | Ghanti Bajao
ABP News Bureau
Updated at:
26 Jul 2022 12:14 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभोपाल और होशंगाबाद को जोड़ने वाला NH 46 का पुल कल रात कलियासोत नदी के उफ़्फ़मने से उसका एक हिस्सा बुरी तरह ढह गया. 529 करोड़ की लागत से बने भोपाल जबलपुर हाइवे का सर्विस रोड पानी में बह गया. भोपाल जबलपुर नेशनल हाइवे पर मण्डीदीप कलियासोत पुल का सर्विस रोड़ का बड़ा हिस्सा छतिग्रस्त हो गया और यातायात प्रभावित हो गया. गनीमत यह रही कि जिस समय पुल धसला उस समय पुल पर कोई गाड़ी नही थी. ये राष्ट्रीय राजमार्ग एक साल पहले ही बना है और कुछ महीनों पहले ही इस पर आवागमन शुरू हुआ है. हैरानी इस बात पर है कि क़रीब साढ़े पाँच सौ करोड़ की लागत से बना ये पुल पहली बारिश ही नहीं झेल पाया.