RJD विधायक की बुरे वर्ताव के चलते डिबेट छोड़ने को मजबूर हुईं Shubhrastha। BIHAR POLITICS
ABP News Bureau
Updated at:
18 Aug 2022 06:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएसएफसी कैमूर से मिले दस्तावेज के मुताबिक सुधाकर राइस मिल सहूका में 365.30 मीट्रिक टन सीएमआर बकाया था, जिसकी कीमत 69 लाख 52 हजार 133 रुपया थी जिसमें विभाग द्वारा 10 लाख 50 हजार रुपये का रिकवरी किया गया और अभी भी उनके ऊपर 59 लाख 02 हजार 133 रुपये का सरकार का बकाया है. इसको लेकर एसएफसी द्वारा 35/2012-13 में नीलाम वाद दायर किया गया था. इसके बाद रामगढ़ थाने में 184/13 कांड संख्या दर्ज किया गया.