Sharad Pawar से मिलने क्यों पहुंचे हैं Chhagan Bhujbal? जानिए
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने सोमवार (15 जुलाई) को शरद पवार से मुलाकात की. भुजबल और पवार की इस मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है.माना जा रहा है कि आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा हुई है. छगन भुजबल एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार का साथ छोड़कर अजित पवार के साथ जुड़े थे.राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल इन दिनों ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले ऐसी चर्चा थी कि भुजबल उद्धव ठाकरे की पार्टी शिव सेना में शामिल होंगे. हालांकि भुजबल ने तब इसे खारिज किया और कहा, ''मैं अभी भी एनसीपी में रहूंगा.'' शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक हैं. बाद में एनसीपी में टूट हो गई और अजित पवार के गुट को चुनाव आयोग ने असली एनसीपी माना. महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.