BJP में पुराने गायब क्यों हो गए ? क्या 2024 में ममता PM उम्मीदवार होंगी सुनिए 'शॉटगन' का जवाब
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोकसभा सदस्य शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Elections), महाराष्ट्र राजनीतिक संकट (Maharashtra Political Crisis) सहित कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. महाराष्ट्र में पैदा हुए राजनीतिक संकट पर शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बेहद मजबूत और काबिल इंसान हैं. उनको विरासत में जो परवरिश मिली है, उससे मुझे दिखता है कि वो सत्ता के मोह में नहीं हैं.
शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि जैसे बालासाहेब ठाकरे कभी सत्ता के पीछे नहीं भागे वैसे ही उद्धव ठाकरे भी हैं. उद्धव ठाकरे के पास फिर से पावर आएगी, उनके कार्यकर्ताओं में बड़ी एकता है. शिवसेना के विधायकों के बागी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वैसे मैं दूसरी पार्टी का नेता हूं तो मुझे किसी और के अंदरूनी मामले में नहीं बोलना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि यहां भी खेला हुआ है. यहां जो तमाशा हो रहा है उसे अलग लोग ही करवा रहे हैं. इस मामले में सूत्रधार पार्टी कोई और ही है जिनका मैं नाम लेना नहीं चाहता.