(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sandeep Chaudhary: हाथरस हादसे पर SIT की रिपोर्ट में बाबा का नाम क्यों नहीं?,क्या बोले Ashwini Shahi
Hathras News: बीते दिनों हाथरस में हुई भगदड़ के बाद 121 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद इस मामले की जांच एसआईटी को दे दी गई थी. जिसकी रिपोर्ट शासन को सौंपी गई थी.हाथरस भगदड़ मामले में एसआईटी ने बीते शुक्रवार को जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी थी. इसमें 100 लोगों के बयान दर्ज किए गए थे. अब इस रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लिया गया है. इस रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम और सीओ के खिलाफ एक्शन हुआ है. सरकार ने दोनों को निलंबित कर दिया है. एसडीएम और सीओ समेत 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. यह एक्शन एसआईटी की रिपोर्ट के बाद लिया गया था. वहीं एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की अगुवाई में मामले की जांच चल रही है. हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए थे. इसके लिए उन्होंने समिति भी गठित की थी.