Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chardham Yatra 2024: Kedarnath ज्योतिर्लिंग के दर्शन क्यों है जरूरी, पंडित जी से समझिए | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppChardham Yatra 2024: उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ के कपाट शीतकाल के दौरान छह महिने बंद रहने के बाद शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भक्तों के 'हर-हर महादेव' के उद्घोष के साथ खुले. मंदिर के कपाट खुलने के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए मौजूद रहे. इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा का आरंभ हो गया. गुरुवार को ही बाबा की डोली केदारनाथ पहुंची थीं. केदारनाथ के कपाट सुबह सात बजे खुले वहीं यमुनोत्री के कपाट 10.29 पर और गंगोत्री के कपाट दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे. उनके अनुसार चारधाम के नाम से प्रसिद्ध धामों में शामिल एक अन्य धाम बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को फूलों से सजाया गया. इसके अलावा हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई