जिसके दिखाए रास्ते पर पूरी दुनिया चलना चाहती है, उस बापू का अपमान क्यों कर रहीं Kangana Ranaut?
ABP News Bureau
Updated at:
17 Nov 2021 10:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिस दिन कंगना रनौत को पद्मश्री से नवाजा गया, उसके अगले दिन से ही वो भारत की आजादी और आजादी के महानायक गांधी पर बेहद आपत्तिजनक आरोप लगाने लगी हैं. उन्होंने कहा कि आजादी भीख में मिली थी और वो असली आजादी नहीं थी. उन्होंने कल कहा कि गांधी भगत सिंह की फांसी चाहते थे. गांधी सत्ता के भूखे थे. लेकिन सत्ता के गलियारों से कंगना के ऐसे बयानों पर कोई सवाल नहीं उठा. शायद इतिहास के ये पन्ने कंगना रनौत को पता नहीं हैं. अगर पता होता तो ऐसा नहीं कहतीं. इस रिपोर्ट में देखिए कंगना के लिए हम ऐसा क्यों कह रहे?