Nawaz Sharif की बेटी मरियम नवाज का गिलास क्यों हो रहा है वायरल ? इमरान की पार्टी ने लगाए बड़े आरोप
ABP News Bureau
Updated at:
03 Apr 2023 07:28 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान की अवाम में जहरीला आटा वायरल है...तो पाकिस्तान की सियासत में नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का गिलास वायरल है...जी हां...मरियम नवाज के हाथ में अक्सर नजर आने वाले गिलास के बारे में इमरान खान के करीबी नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री ने सनसनीखेज दावा किया है...तहरीक ए इंसाफ का कहना है कि मरियम की रहस्यमयी स्टील की गिलास में शराब है...