Loksabha Speaker: क्यों अहम है स्पीकर का पद, संदीप चौधरी से जानिए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा. अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को होगा. 26 जून को लोकसभा स्पीकर का होगा चुनाव. 27 तारीख को संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति करेंगे संबोधित। 27 तारीख को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभीभाषण होगा। यानी इससे पहले सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाने के साथ ही नए स्पीकर को भी चुन लिया जाएगा...आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों एनडीए के घटक टीडीपी और जेडीयू से यह तय करने के लिए कहा था कि लोकसभा अध्यक्ष दोनों पार्टियों में से एक हो. AAP ने कहा कि यह उनके साथ-साथ संविधान और लोकतंत्र के हित में होगा. वहीं, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर भाजपा लोकसभा अध्यक्ष का पद अपने पास रखती है तो उसके गठबंधन सहयोगी टीडीपी और जेडीयू को अपने सांसदों की खरीद-फरोख्त के लिए तैयार रहना चाहिए.