Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai को जलभराव से बचाने के लिए क्यों जरूरी है Hindmata परिसर में Storage Tank बनाना?
ABP News Bureau
Updated at:
12 Jun 2021 04:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में मानसून की शुरुवात हो गयी है और इस बार भी सड़कों पर भारी बारिश के वजह पानी भर गया है. वहीं हिंदमाता परिसर पर बनाया जा रहा underground water storage Tanks भी बन कर अब तक तयार नही हुआ है. इन टैंक के ज़रिये हिंदमाता पर जमा होता हुआ पानी टैंक मे चले जायेगा और करीबन 3 घंटे तक पानी को स्टोर कर के रखने की क्षमता रखता है.हिंदमाता परिसर की नगर सेविका उर्मिला पांचाल का केहना है के बारिश वक़्त के पहले आगयी और टैंक को तयार होने में और थोड़ा समय जायेगा.