पानी में क्यों डूबी स्मार्ट सिटी ? | Maharashtra Flood Update | Nashik Flood news | Ghanti Bajao
ABP News Bureau
Updated at:
12 Jul 2022 11:30 PM (IST)
महाराष्ट्र में उफनती नदियों के साथ झरने भी डराने लगे हैं. महाराष्ट्र के नाशिक में बाढ़ के हालात बन गए हैं. वैन गंगा नदी में उफान की वजह से कई गांव पानी में डूब गए हैं. सड़कों पर सैलाब आया हुआ है. सड़क किनारे बनी इमराते पानी में डूब गई हैं. ये इमरात पानी तरह पानी के आगोश में समा गई है. पानी इतना ज्यादा है कि लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.