Maharashtra में क्यों हुआ कोरोना विस्फोट? क्या कर्फ्यू से रुकेगा कोरोना? जानिए मंत्री अनिल देशमुख से
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना संकट पर हमारी कवरेज लगातार जारी है. आज देश में कोरोना के एक लाख 84 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं.सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है जहां हर रोज 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने आज रात 8 बजे से 1 मई की सुबह 7 बजे तक राज्य में सख्त पाबंदियों का एलान किया, इसे ब्रेक द चेन मुहिम नाम दिया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं और जरूरतमंदों को छोड़कर किसी को भी बेवजह घर से निकलने की इजाजत नहीं होगी. महाराष्ट्र में हालात इतने खराब हो गए हैं मुंबई, पुणे, नासिक जैसे शहरों में बेड की कमी हो गई. बेड मिल रही है तो ऑक्सीजन कम पड़ रहा है. यही नहीं सरकार की सख्ती से प्रवासी मजदूर भी डरे हुए हैं...मुंबई जैसे महानगरों से बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है.