ऋषि सुनक पर तेरा अल्पसंख्यक Vs मेरा अल्पसंख्यक क्यों ? । Britan New Pm Rishi Sunak
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअसल में ब्रिटेन को आज ऋषि सुनक के तौर पर नया प्रधानमंत्री मिल गया...ऋषि सुनक की बुनियाद भारत से जुड़ी है...यही वजह है कि आज ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर हर हिन्दुस्तानी को नाज़ है...लेकिन हैरानी तो ये हैं कि जिन ऋषि सुनक पर हिन्दुस्तानियों को नाज़ है...आज उन्हीं पर देश दो धड़ों में बंट गया...इंग्लैंड में एक अल्पसंख्यक के प्रधानमंत्री बनने पर भारत में राजनीति के तेवर सुर्ख हो गए..सियासत की ये तल्खी सोशल मीडिया पर खूब दिखी...ऋषि सुनक के बहाने तंज मोदी सरकार पर कसे गए...अल्पसंख्यक कार्ड तक खेला जाने लगा...इस मुनादी के साथ कि अल्पसंख्यंकों को कैसे सम्मान मिलता है ये ब्रिटेन से सीखना चाहिए.. सियासत में अल्पसंख्यक राग छिड़ा तो बात दूर तक गई...इस सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासीं जंग से समझिए...