Ajit Pawar की नाराजगी का NDA सरकार पर असर होगा? सुनिए क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार | Modi Cabinet
PM Modi Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ ले ली है. एनडीए को बहुमत मिलने के बाद उनके साथ-साथ कई मंत्रियों ने भी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ली. एनडीए में शामिल दलों के नेताओं को भी मंत्रिमंडल शामिल किया गया है. इन सब के बीच अजित पवार वाली एनसीपी के प्रफुल पटेल को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए फोन किया गया. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने रविवार को बताया कि बीजेपी ने प्रफुल्ल पटेल को स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्रालय देने की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और "हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना ठीक नहीं लगा." इसलिए हमने उनसे (बीजेपी से) कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए. हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं."