(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हिमाचल में वोटिंग के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड? । Himachal Election 2022
हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इन 68 सीटों पर इस बार 412 प्रत्याशी खड़े हुए हैं. यहां कांगड़ा जिले की 15 विधानसभा सीटों पर कुल 91 प्रत्याशी खड़े हैं, शिमला जिले में आने वाली 8 विधानसभा सीटों पर 50 उम्मीदवार दावा ठोक रहे हैं. चंबा जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं और यहां से 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल्लू जिले की 4 सीटों पर 24 कैंडिडेट्स खड़े हैं. मंडी जिले में 10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां से 67 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. हमीरपुर जिले की 5 सीटों पर 32 उम्मीदवार रेस में हैं. ऊना की 5 विधानसभा सीटों पर 26 उम्मीदवार खड़े हुए हैं. बिलासपुर की 4 सीटों पर 29 कैंडिडेट्स खड़े हुए हैं. सोलन में 5 विधानसभा सीटें आती हैं, यहां से 32 प्रत्याशी दावा कर रहे हैं. इसके अलावा सिरमौर की 5 सीटों पर 29 उम्मीदवार, किन्नौर विधानसभा सीट से 5 और लाहौल-स्पीति सीट से 3 उम्मीदवार खड़े हुए हैं.