Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में होगा खेला...क्या होगा बड़ा फैसला? Uddhav | Raj Thackeray
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
13 Jun 2024 08:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में जो राजनीतिक प्रयोग किया गया, उसकी जरूरत नहीं थी। NCP का अजित पवार वाला गुट BJP के साथ आ गया, जबकि BJP और विभाजित शिवसेना के पास पर्याप्त बहुमत था. NCP में चचेरे भाई-बहनों में जिस तरह की कलह चल रही है, उससे शरद पवार दो-तीन साल में ही फीके पड़ जाते. ऐसे में अजित पवार को लेने का अविवेकपूर्ण कदम क्यों उठाया गया? BJP ने एक झटके में अपनी ब्रांड वैल्यू कम कर दी. महाराष्ट्र में सिर्फ एक सीट जीतने वाली अजित पवार की एनसीपी लोकसभा चुनाव के बाद निशाने पर हैं... अब RSS के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में छपे एक लेख ने NDA में मचे घमासान को और भी ज्यादा हवा दे दी है... ऑर्गेनाइजर में लिखा है,