क्या इसबार भी राजस्थान में गुर्जर Sachin Pilot और कांग्रेस का देगे साथ या होगा बदलाव ? ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
23 Nov 2023 08:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने बुधवार (22 नवंबर) को सागवाड़ा (डूंगरपुर) और कोटड़ी (भीलवाड़ा) में सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘‘आप लोगों को कांग्रेस का इतिहास मालूम है. अगर कोई भी कांग्रेस में सच बोले और सच बोलने के कारण इस परिवार को यदि थोड़ी सी भी असुविधा हो जाए. कांग्रेस के इस परिवार को थोड़ा सा भी अगर चुभ जाए तो मान लेना कि उसकी राजनीति तो गड्ढे में गई.’’