(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Gandhi क्या आज बजट पर लोकसभा में बोलेंगे? देखिए कौन कर रहा मजबूर | Budget 2024
Rahul Gandhi in Lok Sabha: विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केंद्रीय बजट 2024 पर सोमवार (29 जुलाई) को लोकसभा में भाषण दे सकते हैं. उनका भाषण दोपहर 2 बजे हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के सांसदों का मानना है कि विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल को सदन में बोलना चाहिए. माना जा रहा है कि अगर राहुल सदन में बोलते हैं तो काफी ज्यादा हंगामा भी देखने को मिल सकता है. सदन में बजट को लेकर विपक्षी सांसदों ने काफी ज्यादा हंगामा भी किया है. कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक में राहुल गांधी ने कहा था कि वह संसद के विशेष सत्र के दौरान बोल चुके हैं. ऐसे में उनका मानना है कि रोटेशनल आधार पर अन्य लोगों को भी बोलने का मौका मिलना चाहिए, न कि वह बार-बार बोलें. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी सांसद इस बात पर जोर दे रहे हैं कि विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल के संबोधन का काफी असर पड़ेगा, इसलिए उन्हें बोलना चाहिए. राहुल ने अभी तक अपना अंतिम फैसला नहीं लिया है, लेकिन सांसदों के दबाव की वजह से वह आज सुबह फैसला करेंगे.