BMC चुनाव के लिए Maharashtra में एक साथ आएंगे Raj Thackeray और Shinde? शिवसेना नेता ने दिया इशारा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
09 Jan 2025 09:55 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इसको लेकर मंगलवार (7 जनवरी) को अहम बैठक की. मीटिंग में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने बीएमसी चुनाव में पार्टी की जमीन पर ताकत का फीडबैक लिया. दरअसल, मनसे ने लोकसभा चुनाव मे बीजेपी को समर्थन दिया था तो विधानसभा मे अपने बल पर चुनाव लड़ी थी. वहीं अब सभी की नजर इस बात पर है कि बीएमसी चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी किसके साथ गठबंधन करेगी या अकेले लड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को हुई इस अहम बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में राज ठाकरे के अलावा पार्टी नेता और पदाधिकारी मौजूद थे.