Mafia : पेपर लीक माफियाओं का धंधा कभी बंद हो पाएगा ? | NEET Paper Leak
ABP News: कुल 67 छात्रों ने 720 अंक प्राप्त किए, जो एनटीए के इतिहास में अभूतपूर्व है, जिसमें सूची में हरियाणा के एक केंद्र के छह छात्र शामिल हैं, जिससे परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर संदेह उत्पन्न हुआ. यह आरोप लगाया गया है कि ग्रेस मार्क के चलते 67 छात्रों को शीर्ष रैंक प्राप्त करने में मदद मिली. एनटीए की ओर से एक जुलाई को संशोधित परिणाम घोषित किए जाने के बाद, नीट-यूजी में शीर्ष रैंक वाले अभ्यर्थियों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई.