Loksabha Election 2024 : राम का लगातार अपमान INDIA गठबंधन को पड़ेगा भारी ? | Congress | RJD | NCP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के मंदिर को लेकर दिए गया बयान पर सियासी माहौल गर्म हो गया है. एक तरफ बीजेपी ने उनके बयान पर आपत्ति जताई तो वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी के नेता ने तेजस्वी के बयान का समर्थन किया है.
गुरुवार (04 जनवरी) को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी समेत इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं में हिंदू विरोधी बयान देने की होड़ मची हुई है. तेजस्वी का बयान हास्यास्पद है. सनातन का अपमान कर रहे हैं. जनता सबक सिखाएगी. जहां तक तेजस्वी भूख खाना और अस्पताल की बात कर रहे हैं तो मैं कहना चाहता हूं कि कोरोना काल से पीएम मोदी गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का पांच लाख तक का मुफ्त इलाज हो रहा है.
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं और यहां सरकारी अस्पतालों की क्या हालत है उस पर हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है. बीजेपी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सियासत नहीं कर रही है. यह तो धर्म आस्था का विषय है. तेजस्वी-लालू कब से गरीबों के हितैषी हो गए? रेल मंत्री रहते लालू तो नौकरी देने के बदले गरीबों की जमीन हड़प रहे थे.