' क्या मुसलमानों के कानून से चलेगा देश''- जमीयत उलेमा की अपील पर बोले Nishikant Dubey | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
12 Nov 2024 03:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझारखंड में आगामी चुनाव से ठीक पहले, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने जमीयत उलेमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दुबे का कहना है कि लोहरदगा में जमीयत उलेमा ने मुस्लिम समुदाय से "इंडिया गठबंधन" को वोट देने की अपील की है। दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पत्र भी साझा किया है, जो कथित तौर पर जमीयत उलेमा द्वारा जारी किया गया है। इसमें वोट देने की अपील की बात की गई है। दुबे ने सवाल उठाते हुए कहा, "क्या यह देश मुस्लिम कानून से चलेगा?" उन्होंने इस अपील को भारत की एकता और अखंडता पर प्रहार बताया और इसे "फतवा" करार देते हुए इसकी कड़ी आलोचना की।