पूर्वांचल का मुद्दा दिल्ली में बाजी पलटेगा?
ABP News: दिल्ली की सियासी जमीन इस समय पूर्वांचलियों के सम्मान के मुद्दे पर धधक रही है....कहें तो दिल्ली चुनाव की पूरी लड़ाई इस समय पूर्वांचलियों के मुद्दे पर आकर जाम हो गई है...इस मुद्दे को चिंगारी लगी अरविंद केजरीवाल के उस बयान से...जिसमें उन्होंने चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर, नई दिल्ली विधानसभा में यूपी-बिहार के लोगों को लाकर 13 हजार फर्जी वोट बनाए जाने का आरोप लगाया था..बीजेपी ने केजरीवाल के आरोपों को हाथोंहाथ लपक लिया...और बयान को पूर्वांचली समाज के सम्मान से जोड़ते हुए आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरा और आज इसी मुद्दे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल के आवास के बाहर पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला....मनोज तिवारी ने कहा पूर्वांचलियों के अपमान पर आम आदमी पार्टी सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे..उनकी तरह ही बीजेपी के बाकी नेता भी पूर्वांचलियों के मुद्दे पर आप के खिलाफ सियासत की पिच पर धुआंधार जुबानी बैटिंग कर रहे हैं....दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल की पूर्वांचलियों से नफरत सामने आ गई.