VIP टेंट में होगी फाइव स्टार जैसी सुविधाएं?
प्रयागराज होने वाले महाकुंभ को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इस बार महाकुंभ में रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इस बीच कुंभ पर केमिकल अटैक का खतरा भी मंडरा रहा है. जिसे देखते हुए गृह मंत्रालय अलर्ट हो गया है. मंत्रालया की ओर से महाकुंभ पर आंतकी साये को देखते हुए CBRNE टीम बनाई गई है. जो हर तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार है. महाकुंभ में आतंकवाद के थ्रेट परसेप्शन को देखते हुए गृह मंत्रालय ने कैमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर अटैक (CBRNE) से घायल लोगों के ट्रीटमेंट के लिए 25 विशेषज्ञों की टीम बनाई है. इन सभी को नरोरा परमाणु केंद्र से ट्रेनिंग दी गई है. सरकारी अनुमान के मुताबिक इस बार महाकुंभ में चालीस करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. ऐसे में इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था भी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा खुद गृह मंत्रालय ने लिया है. गृह मंत्रालय सुरक्षा एजेंसी NIA के माध्यम महाकुंभ क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम पर विशेष सतर्कता बरत रहा है.