क्या RAHUL GANDHI के इस पेशी से कांग्रेस को संजीवनी मिलेगी?
ABP News Bureau
Updated at:
13 Jun 2022 09:08 PM (IST)
राहुल गांधी की पेशी दिल्ली में हो रही थी लेकिन कांग्रेस देश के कोने-कोने से संदेश देने में जुटी थी... राहुल की पेशी का असर देश के अलग अलग हिस्सों में देखने को मिला...ED की पूछताछ को राजनीतिक कार्रवाई बताकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने
दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चंडीगढ़, इंदौर, श्रीनगर, पटना और जयपुर में ... कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे वक्त में सड़कों पर उतरे हैं जब कांग्रेस मुश्किल दौर से गुजर रही है और राहुल की पेशी ने मानो कांग्रेस कार्यकर्ताओँ को संजीवनी दे दी हो