चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ Election Commission को ऐतिहासिक बदलाव के लिए बधाई | Election 2022 Dates
कोरोना महामारी के बीच 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा करते हुए चुनाव संबंधित कार्यक्रम की जानकारी साझा की. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है. उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे. उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 1 चरण में चुनाव होंगे. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 1 चरण में मतदान होगा. गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए भी 1 चरण में ही वोटिंग होगी. मणिपुर में 60 सीटों पर 2 चरण में चुनाव संपन्न होंगे. चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों के ऐलान के वक्त कई सारी ऐसी बातें कहीं, जो एक मिसाल है. चुनाव आयोग की इन्हीं बातों का एबीपी न्यूज संवाददाता सुमित अवस्थी ने क्रमवार विश्लेषण किया है.