किसानों की वापसी से Singhu Border पर ढाबा चलाने वालों को अब राहत, कहा- गुजारा मुश्किल हो रहा था
ABP News Bureau
Updated at:
12 Dec 2021 01:16 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिंघु बॉर्डर हाईवे पर चम्पा नाम की महिला का छोटा सा चाय का ढाबा है, लेकिन किसान आंदोलन की वजह से यह ढाबा तकरीबन तकरीबन 1 साल से मानो जैसे बंद ही पड़ा था. चंपा किसान आंदोलन अब खत्म होने से बेहद खुश दिखाई दे रही हैं. उनका कहना है कि इस आंदोलन से पहले एक दिन में उनका 3000 से 3500 तक की बिक्री हो जाती थी तो वहीं अब महज 200 -250 रुपए का ही काम हो पाता था, जिसमें गुजारा करना बहुत मुश्किल हो रहा था.