Elections 2024: गाजीपुर में महिला ने पीएम मोदी को बताया 'गरीबों का मसीहा... फिर PM बनेंगे मोदी'
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां आज पहुंच गया है गाजीपुर...वो गाजीपुर...जो अंसारी परिवार का गढ़ माना जाता है...या कहिए मुख्तार अंसारी के प्रभाव वाला क्षेत्र...चर्चा है मुख्तार अंसारी की मौत से उपजी सहानुभूति सियासी खेल बदल सकती है...गाजीपुर को लहुरी काशी यानी छोटी काशी भी कहा जाता है...लेकिन चुनावी समीकरण काशी की तरह बिल्कुल नहीं है...पिछले 7 लोकसभा चुनाव में तीन बार बीजेपी को जीत मिली है...जबकि 4 बार बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा...पिछले चुनाव में अफजाल अंसारी ने बीएसपी के सिंबल पर संसद का रास्ता तय किया..जो इस बार समाजवादी पार्टी से चुनावी मैदान में है...तो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी भी ताल ठोंक रहीं हैं...इधर बीजेपी की ओर से पारसनाथ राय मैदान में हैं...तो आज चर्चा गाजीपुर के चुनावी समीकरण और मुख्तार फैक्टर पर...साथ ही बात करेंगे...कि आखिरी चरण में पूर्वांचल की 13 सीटों का मिजाज क्या है ?