काम की तलाश में बिहार से पंजाब जा रहे मजदूर दिल्ली में फंसे, जानिए पूरा मामला
देश के कई शहरों में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते बाजारों में भी धीरे-धीरे सन्नाटा पसरने लगा है. मजदूर तबका काम न मिलने से परेशान है. दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में बिहार के सहरसा से बस में भरकर मजदूर पहुंचे हैं. इन्हें लुधियाना मंडी जाना है. मजदूरों ने बताया कि हर साल ऐसे ही हर शहर से हजारों लाखों की संख्या में पंजाब मजदूर पहुंचते हैं क्योंकि फसल तैयार हो जाती है और मंडी में भरपूर काम मिलता है. लेकिन इन गरीब मजदूरों को एजेंट ने सहरसा से बस में बिठाया कि सीधा लुधियाना लेकर जाएंगे, लेकिन 3 दिन के सफर में यहां दिल्ली ले आए और अब कहा है कि रात 8:00 बजे यहां से बस चलेगी जो इन्हें पंजाब लेकर जाएगी. पिछले 3 दिनों से भूखे प्यासे काम की तलाश में भटक रहे हैं. खाना भी नही खाया है. जेब मे पैसा भी नही है और अब अपने अगले पड़ाव का इंतजार कर रहे हैं.