मजदूर Israel जाने को तैयार, लेकिन एक मांग से फंस गया पेंच ! । UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे सरकार के खिलाफ आवाज तो मजदूर यूनियन भी उठा रही हैं..कई राज्यों की सरकारें मजदूरों को इजरायल भेजने की तैयारी कर रही हैं.. मजदूर भी जाने को राजी हैं...यूपी और हरियाणा के सेंटर्स पर लंबी-लंबी लाइने लगी रही हैं...एनरोलमेंट का काम जारी है...लेकिन इन सबके बीच..मजदूरों के इजरायल जाने को लेकर...कई लेबर एक्टिविस्ट और मजदूर यूनियन बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं...यूनियन ने सरकार के फैसले पर सवाल पूछे ...इंश्योरेंस का मुद्दा उठाया है... अगर देश से कोई मजदूर....कॉन्फ्लिक्ट जोन में दूसरे देश जाता है...तो विदेश मंत्रालय के ई-माइग्रेट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. इसी से उन्हें सुरक्षा मिलती है....यूनियन का आरोप है सरकार ने इजरायल के लिए जो वैकेंसी निकाली है उसमें बेशक ज्यादा सैलरी है... लेकिन इसमें मजदूरों के कॉन्ट्रैक्चुअल सुरक्षा की कोई जानकारी नहीं...