Ashaf Ghani ने हमारे हाथ बांध कर हमें बेच दिया- Afghanistan के रक्षामंत्री का बड़ा आरोप
ABP News Bureau
Updated at:
15 Aug 2021 08:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफगानिस्तान के राष्ट्रपति के सलाहकार ने यह दावा किया है कि अशरफ गनी देश छोड़कर नहीं गए हैं. इससे पहले, वहां के टोलो न्यूज़ ने यह खबर रविवार की शाम को दी थी कि अशरफ गनी अपनी कोर टीम के सदस्यों के साथ तजाकिस्तान भाग गए हैं. इधर, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अशरफ गनी ने हमारे हाथ बांधकर हमें बेच दिया. गौरतलब है कि अफगानिस्तान के अधिकतर इलाकों पर अब कट्टपंथी संगठन तालिबान का कब्जा हो चुका है. वह काबुल के बाहरी इलाकों में भी रविवार को घुस आए. इस बीच एक तरफ जहां तालिबान को सत्ता हस्तांतरण पर चर्चा चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ उसे चेतावनी भी दी जा रही है.