Afghanistan पर कब्जे के बाद Taliban के ये 5 बड़े चेहरे हो सकते हैं नयी सरकार का हिस्सा
ABP News Bureau
Updated at:
16 Aug 2021 09:31 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफगानिस्तान में इतिहास की सुई एक बार फिर 20 साल पहले के सत्ता समीकरणों पर खड़ी नजर आ रही है। यानी अमेरिका पर 9/11 के आतंकी हमले से पहले के हालात की तरह, जब काबुल पर तालिबानी कब्जा था। दो दशक बाद एक बार फिर काबुल के किले पर तालिबानी परचम लहरा रहा है।
बीते लंबे वक्त से लड़खड़ाते हुए चल रही अफगानिस्तान गणराज्य की सरकार महज कुछ ही घंटों के भीतर भरभराकर धराशायी हो गई। वहीं इस्लामिक अमीरात बनाने का नारा लेकर चले तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान के लगभग हर अहम इलाके को कब्जा लिया है।
ऐसे में अब यह साफ है कि अफगानिस्तान में अब एक बार फिर तालिबान का राज होने जा रहा है। तालिबानी ताकत वाली नई सरकार कैसी होगी इसका औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी है। मगर इतना जरूर है कि ऐसे में अफगानिस्तान के भविष्य से जुड़े हर सवाल पर नजरें मौजूदा तालिबानी नेतृत्व पर टिकी हैं। सो, जरा नजर डालते हैं उन चेहरों पर जो तालिबानी गुटों की अगुवाई करते हैं और आने वाले दिनों में सत्ता का नया केंद्र साबित होंगे।