World Cup IND vs SA Final: Rohit-Virat जैसे Legends की जगह T-20 क्रिकेट में कौन भरेगा?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppT20 World Cup 2024 Final: भारतीय क्रिकेट टीम करीब 17 सालों के बाद एक बार फिर से टी20 विश्व कप की चैंपियन बन गई है. उसने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सके. इस मुकाबले में तीन ऐसे मौके आए जब भारत ने पूरा गेम पलट दिया. टीम इंडिया के चैंपियन बनने के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान शुरुआत खराब रही. कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा 5 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 2 चौके लगाए. इसके बाद ऋषभ पंत बैटिंग करने आए. लेकिन जीरो पर ही आउट हो गए. पंत को केशव महाराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम का तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बाजी पलट दी.