Exclusive: California से Republican Party के कैंडिडेट Ritesh Tandon से खास बातचीत | US Elections
एबीपी न्यूज़
Updated at:
22 Oct 2020 07:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के साथ ही सिनेट और कांग्रेस की सीटों के लिए भी चुनाव होने जा रहे हैं. अमेरिका के चुनावी घमासान में इस बार एक अहम भूमिका भारतीय समुदाय निभा रहा है. इसकी बानगी दुनिया में सॉफ्टवेयर क्रांति का गढ़ कहलाने वाली सिलिकॉन वैली के चुनावी मुकाबले को देखकर साफ नजर आता है.
भारतीय अमेरिकियों की सबसे ज्यादा आबादी वाले कैलिफोर्निया में 17वें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट के चुनाव मैदान में दोनों ही पार्टियों ने भारतीय मूल के उम्मीदवारों को उतारा है. डेमोक्रेट उम्मीदवार रो खन्ना के मुकाबले रिपब्लिकन पार्टी ने रितेश टण्डन को उम्मीदवार बनाया है. उत्तप्रदेश में पैदाइश और गुजरात में बड़े हुए रितेश से एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की.
इस बातचीत में रितेश ने प्रॉप-16 को लेकर मचे घमासान से लेकर H1B वीजा के मुद्दे और सीएए-एनआरसी के मामले से लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों पर खुलकर बात की.
भारतीय अमेरिकियों की सबसे ज्यादा आबादी वाले कैलिफोर्निया में 17वें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट के चुनाव मैदान में दोनों ही पार्टियों ने भारतीय मूल के उम्मीदवारों को उतारा है. डेमोक्रेट उम्मीदवार रो खन्ना के मुकाबले रिपब्लिकन पार्टी ने रितेश टण्डन को उम्मीदवार बनाया है. उत्तप्रदेश में पैदाइश और गुजरात में बड़े हुए रितेश से एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की.
इस बातचीत में रितेश ने प्रॉप-16 को लेकर मचे घमासान से लेकर H1B वीजा के मुद्दे और सीएए-एनआरसी के मामले से लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों पर खुलकर बात की.