बहुमत के नंबर गेम में पिछड़े IMRAN KHAN लेकिन इस्तीफा नहीं देने पर अड़े
दुनिया ये जानने को बेताब है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान अब सत्ता में कितने दिनों के मेहमान हैं.. लेकिन इमरान खान नंबर गेम में पिछड़ने के बाद भी इस्तीफा नहीं देने पर अड़े हुए हैं.कल पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा और ISI प्रमुख के साथ इमरान खान ने मुलाकात की थी.. कयास लगाए जा रहे थे कि सेना ने भी इमरान की कुर्सी बचाने में मदद करने से इनकार कर दिया है.लेकिन अब इमरान सरकार के सूचना मंत्री फवाद चौधरी मजबूती से ये दावा भी कर रहे हैं.. सेना प्रमुख ने इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा है..फवाद चौधरी ने बाजवा और इमरान खान के बीच मुलाकात की पुष्टि तो की.. लेकिन इस्तीफे पर बात होने को खारिज कर दिया.फवाद चौधरी के मुताबिक न तो सेना प्रमुख ने उनका इस्तीफा मांगा है और न ही इमरान खान इस्तीफा देंगे.इमरान आखिरी गेंद तक मैच खेलेंगे, हार जीत वोटिंग से तय होगी.