IMRAN ने चली सदन में आखिरी चाल, विरोधी हुए पस्त
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंसद में बहस से पहले ही कल इमरान खान ने अपने सांसदों को डिनर दिया। इस डिनर में 155 में से 140 सांसद ही पहुंचे थे। इसी समय साफ हो गया कि इमरान खान की कुर्सी जानी तय है उन्होंने अपने सांसदों से इस्तीफा ले लिया था। यानी पहले से तय था कि इमरान खान की सरकार गिरने वाली है.जानकार मानते है कि सेना ने पाकिस्तान की सियासत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की थी। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा मिलने आए थे तब इमरान को कैमरे पर आकर बोलने से रोक दिया था. इसमें इमरान को तीन विकल्प दिए गए थे जिसमें इमरान या तो तुरंत इस्तीफा दें और नई सरकार बनने दें .अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें और बहुमत साबित करें या फिर विधानसभा भंग कराकर चुनाव कराने का एलान कर दें.तीनों विकल्पों में इमरान की हार साबित होती.
इसलिए इमरान ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया और तब संसद और सूबों की विधानसभाएं भंग करने का ऐलान कर इस्तीफे का ऐलान कर दिया