कोरोना: Ireland में Indian Embassy कर रही भारतीयों की मदद, बनाया स्पेशल 'Community Support Group'
ABP News Bureau
Updated at:
23 Apr 2020 08:10 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूरोप में भारतीय समुदाय की तीसरी सबसे बड़ी संख्या आयरलैंड में है. बड़ी संख्या में भारतीय छात्र आयरलैंड के डबलिन समेत कई शहरों में पढ़ने जाते हैं. कोरोना संकट के बीच भारत की ही तरह आयरलैंड ने भी देश व्यापी लॉकडाउन का सहारा लिया है. भारत में लॉकडाउन की मियाद जहां 3 मई तक है वहीं आयरलैंड में इसकी समय सीमा फिलहाल 6 मई तक तय की गई है. इस बीच भारतीय समुदाय की मदद के लिए आयरलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने एक नई पहल करते हुए एक कम्युनिटी सपोर्ट ग्रुप बनाया है.
यह आयरलैंड में मौजूद भारतीय पेशेवरों और वालेंटियर्स का समूह है जो कोविड के दौरान लोगों की मदद कर रहा है. इसमें चिकित्सा से लेकर दवाओं का इंतजाम करने और यहां तक कि लोगों को काउंसलिंग देने जैसे कई काम शामिल हैं. आयरलैंड में भारत के राजदूत संदीप कुमार ने एबीपी न्यूज से अपने प्रयासों को लेकर खास बातचीत की है.
यह आयरलैंड में मौजूद भारतीय पेशेवरों और वालेंटियर्स का समूह है जो कोविड के दौरान लोगों की मदद कर रहा है. इसमें चिकित्सा से लेकर दवाओं का इंतजाम करने और यहां तक कि लोगों को काउंसलिंग देने जैसे कई काम शामिल हैं. आयरलैंड में भारत के राजदूत संदीप कुमार ने एबीपी न्यूज से अपने प्रयासों को लेकर खास बातचीत की है.