Iran Nuclear Bomb Program: परमाणु बम बनाने के और करीब पहुंचा ईरान, IAEA ने किया आगाह
ABP News Bureau
Updated at:
01 Mar 2023 07:59 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईरान परमाणु बम बनाने के करीब पहुंच गया है. ईरान ने यूरेनियम का जो जखीरा इकट्ठा किया है...उसे उसने इतना संवर्धित कर लिया है कि वो एटम बम ग्रेड के करीब पहुंच गया है. परमाणु बम बनाने के लिए 90 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम की जरूरत होती है...और IAEA के मुताबिक ईरान 83.7 फीसदी संवर्धित यूरेनियम हासिल कर चुका है...यानी वो एटम बम बनाने के बेहद करीब पहुंच गया है.