Lebanon Explosion: क्या दुनिया पर विश्वयुद्ध का खतरा है?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
06 Aug 2020 08:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भीषण विस्फोट के बाद सरकार ने दो सप्ताह के लिए आपातस्थिति की घोषणा की है और इस दौरान सेना को कई अधिकार दिए गए हैं. सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद इसकी घोषणा की. सरकार ने कहा कि बेरूत बंदरगाह के कई अधिकारियों को यह जांच होने तक नजरबंद किया जा रहा है कि 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट बंदरगाह तक कैसे लाया गया.
माना जा रहा है कि लापरवाही के कारण विस्फोट हुआ. इस घटना में 100 से अधिक लोग मारे गए और करीब 4,000 लोग घायल हो गए. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों के प्रति संवेदना जतायी है. उन्होंने इस विनाशकारी विस्फोट के बाद देश में मानवीय सहायता भेजने की पेशकश की है.