RUSSIA-UKRAINE जंग में अकेले सिर्फ मारियुपोल में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 34 वां दिन है लेकिन तोपें अब भी आग उगल रही हैं. अकेले सिर्फ मारियुपोल में ही इस जंग के दौरान 5हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. यूक्रेन के हर बड़े शहर में रूसी मिसाइलें कहर बरपा रही हैं...कीव, लवीव, खारकीव, मारियुपोल, खेरसॉन, ओडेसा हर शहर लहूलुहान है...50 लाख से ज्यादा अपना वतन छोड़कर भाग चुके हैं, हजारों जानें जा चुकी हैं. जो बचे हैं उनका आशियाना ढह चुका है.अब नौबत भूख-प्यास से मरने की आ गई है.द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में हो रही ये सबसे भीषण जंग दो महाशक्तियों अमेरिका और रूस के बीच नाक की लड़ाई बन चुकी है.अमेरिकी जंग को हवा दे रहा है और रूस यूक्रेन पर बारुद उगल रहा है.सोवियत संघ से अलग होने के बाद जिस देश को जिसे अपने पैरों पर खड़ा होने में करीब तीस साल लगे, वो 800 घंटों की लड़ाई में करीब-करीब तबाह हो चुका है.