World News: Donald Trump ने की PM Modi की तारीफ, बोले- 'वो सबसे अच्छे इंसान हैं..' | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
10 Oct 2024 09:22 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें "सबसे अच्छा इंसान" बताया। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह मोदी के दोस्त हैं और उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की। उनके अनुसार, मोदी ने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है और उनके कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंध मजबूत हुए हैं। ट्रंप की यह टिप्पणी भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे मोदी की अंतरराष्ट्रीय छवि को और मजबूती मिलती है। ट्रंप के इस बयान से उनके समर्थकों में भी मोदी के प्रति सकारात्मकता बढ़ी है। इससे पहले भी ट्रंप ने मोदी के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोग का जिक्र किया था, जिससे दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है।