World News : युद्धभूमि में पहुंचेंगे पीएम मोदी, क्या रुक जाएगा Russia-Ukraine War । Putin । Zelenskyy | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जानकारी यह है कि थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीव पहुंचने वाले हैं और सात घंटे यूक्रेन में रहेंगे। ट्रेन से कीव पहुंचेंगे, रेलवे स्टेशन से सीधे होटल पहुंचेंगे और होटल से महात्मा गांधी स्टैचू पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कीव में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी की गई है। एसपीजी की टीम कीव में तैनात की गई है। सिक्योरिटी सर्विस ऑफ यूक्रेन के जवानों को तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम करीब 7 घंटे कीव में रहने वाला है। प्रधानमंत्री का यह दौरा इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और शांति दूत की तरह प्रधानमंत्री के इस दौरे को देखा जा रहा है। बड़ी खबर यह भी है कि कीव रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी को राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की रिसीव करेंगे।