Russia Ukraine War: क्या पुतिन करेंगे महाविनाशक 'nuclear drone' का टेस्ट? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUkraine Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच लगातार संघर्ष जारी है. युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) ने सोमवार (3 अक्टूबर) को देश के दक्षिण में अपनी सबसे बड़ी सफलता हासिल की. यूक्रेनी सेना ने दनिप्रो नदी (Dnipro River) के साथ तेजी से आगे बढ़ते हुए हजारों रूसी सैनिकों (Russian Soldiers) के लिए आपूर्ति लाइनों को नष्ट करने की धमकी दी. सूत्रों के मुताबिक, यूक्रेनी टैंक ने दनिप्रो नदी के पश्चिमी तट के साथ दर्जनों किलोमीटर आगे बढ़कर उसके रास्ते में कई गांवों पर कब्जा कर लिया.
यूक्रेन को मिली सबसे बड़ी सफलता
यूक्रेन के खेरसॉन प्रांत के कब्जे वाले हिस्सों में रूसी-स्थापित नेता व्लादिमीर साल्डो ने रूसी राज्य टेलीविजन को बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है. उन्होंने कहा कि दनिप्रो नदी के किनारे बसी बस्तियों पर यूक्रेनी सेना का कब्जा है.
यूक्रेन के गृह मंत्रालय के एक सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने यूक्रेनी सैनिकों की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके झंडे के साथ एक परी की एक सुनहरी मूर्ति लिपटी हुई थी. उन्होंने कहा कि यह पिछले मोर्चे से करीब 20 किमी दूर मिखाइलिवका गांव था.