भारत दौरे पर आ रहे हैं रूस के विदेश मंत्री Sergei Lavrov, कच्चे तेल की खरीद सहित कई मुद्दों पर होगी बात
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूक्रेन में रूस की तबाही के बीच रूसी विदेश मंत्री भारत दौरे पर आने वाले हैं.. जानकारी के मुताबिक रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दो दिनों के भारत दौरे पर आ रहे हैं.रूसी विदेश मंत्री दो दिनों के दौरे पर भारत आ रहे हैं.सर्गेई लावरोव 31 मार्च और एक अप्रैल को भारत के दौरे पर रहेंगे.भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है. यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी को जंग छेड़ने के बाद रूसी मंत्री की ये भारत में पहली उच्चस्तरीय यात्रा होगी.. लावरोव की यात्रा ऐसे वक्त में होने जा रही है.. जब अमेरिका के डिप्टी NSA दलीप सिंह भारत आने वाले हैं.. दलीप सिंह 30-31 मार्च को दिल्ली में रहेंगे.माना जा रहा है कि रूस भारत के साथ कारोबार और उसके लिए जरूरी पेमेंट सिस्टम को आसान बनाने पर बात करने वाला है. लावरोव की इस यात्रा का मकसद रूस से कच्चे तेल की खरीद से जुड़ा है.तो मुमकिन है कि पश्चिमी देशों की ओर से रूस पर लगाए गए तमाम प्रतिबंधों और स्विफ्ट पेमेंस सिस्टम से रूस को बाहर करने के चलते दोनों देशों के विदेश मंत्रियों में रुपये और रुबल में भुगतान करने पर भी चर्चा हो सकती है.