(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Taliban की Press Conference, कहा- 20 साल की जंग के बाद विदेशियों को भगाया
काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद मंगलवार को तालिबान के प्रवक्ता ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अफगानिस्तान अब मुक्त हो गया है और समूह कोई बदला नहीं लेना चाहता है. इस दौरान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने जोर देकर कहा कि महिलाओं के अधिकारों का इस्लामी कानून के तहत सम्मान किया जाएगा, पूर्ववर्ती शासन ने महिलाओं के जीवन पर पाबंदियां लगा दी थीं.
मुजाहिद ने कहा कि महिलाएं स्वास्थ्य क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में जहां जरूरत हो वहां काम कर सकती हैं। महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. बता दें कि दो दशक पहले तालिबान ने अपने शासन के दौरान महिलाओं को घरों में सीमित कर दिया था और लगातार अत्याचार किए. यही वजह है कि अब जब एक बार फिर तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है तो महिलाओं की सुरक्षा, पढ़ाई और आजादी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.