World Population: 8 अरब हुई दुनिया की आबादी टेंशन कितनी बढ़ी? | Master Stroke
ABP News Bureau
Updated at:
15 Nov 2022 10:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया की जनसंख्या मंगलवार (15 नवंबर) को अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. दुनिया की जनसंख्या (World Population) आठ अरब के पार हो गई है. 2030 तक पृथ्वी पर जनसंख्या का ये आंकड़ा बढ़कर 850 करोड़, 2050 तक 970 करोड़ और 2100 तक 1040 करोड़ होने का अनुमान है. यूएन की रिपोर्ट में मानव की औसत आयु (Average Age) को लेकर दावा किया गया है कि वर्तमान में ये 72.8 वर्ष हो चुकी है, जो 1990 के मुकाबले 2019 तक नौ साल बढ़ी है.