Yamuna Pollution: यमुना के प्रदूषण पर सियासत तेज, Kejriwal के आरोपों पर JP Nadda ने कसा तंज! | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Jan 2025 04:36 PM (IST)
![ABP News ABP News](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/9c14cb88e69c793e936432a690145da11738235193340159_original.png)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली चुनाव के मद्देनजर यमुना के पानी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने हरियाणा सरकार पर यमुना का पानी जहरीला करने का आरोप लगाया है. चुनाव आयोग ने हरियाणा से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी केजरीवाल पर मानहानि का दावा कर सकते हैं. दिल्ली में पानी की आपूर्ति और अमोनिया के स्तर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. यह मुद्दा आगामी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है... अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग से निवेदन है कि वह हरियाणा को उचित निर्देश दें ताकि दिल्ली के लोगों को सही मात्रा में साफ पानी उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने 31 बिंदुओं में विस्तार से अपना जवाब चुनाव आयोग को भेजा है.