Delhi NCR में बाढ़ बारिश का येलो अलर्ट जारी, कई क्षेत्रों में हो सकती है तेज बारिश
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या पहाड़ और क्या मैदान ?...बारिश की शक्ल में कमोबेश पूरे देश में आफत बरस रही है…..इन तस्वीरों को ही देखिए….मूसलाधार बारिश से शहर का ‘विकास’ कहीं बह गया है…सड़कें दरिया बनती जा रही हैं..तो अंडरपास स्वीमिंग पूल….कई इलाके बारिश के बाद जलमग्न हो गए...सड़कों पर गाड़ियां फंस गईं...पानी इस कदर भरा है कि...डिवाइडर भी नहीं दिख रहा...सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है……रास्ते जलमग्न हैं…और इस पानी में फंसी गाड़ियां लोगों की मुसीबत को दोगुना कर रही है,,, पानी में बंद गाड़ियों को क्रेन की मदद से ले जाया जा रहा है…ये हालात किसी नए-नए बसाए गए शहर की नहीं… बल्कि साइबर सिटी-मिलेनियम सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम की हैं..यहां जलभराव से लोग इतना परेशान हो चुके हैं कि उनकी नगर निगम से उम्मीद ही टूट चुकी है,.,,उन्होंने आरोप लगाया कि हर साल गुरुग्राम में यही हालात हो जाते हैं..स्थिति जस की तस ही रहती है...सीवरेज का कोई इंतजाम नहीं है...