Hoonkar Full Episode: खाने-पीने की चीजों में गंदगी करने वालों के खिलाफ एक्शन में योगी सरकार | ABP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
16 Oct 2024 11:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज वर्ल्ड फूड डे है और आज ही ये ख़बर सुर्खियों में है कि यूपी सरकार खाने-पीने में थूकने या गंदगी मिलाने वालों के ख़िलाफ़ क़ानून बनाने जा रही है...यूपी सरकार खाने-पीने में गंदगी मिलाने के ख़िलाफ़ दो अध्यादेश लाने जा रही है...मुख्यमंत्री योगी ने ये फ़ैसला हाल के दिनों में इस तरह की कई घटनाओं के बाद लिया है...इन घटनाओं में कहीं जूस में गंदगी मिलाई जा रही है तो कहीं रोटी पर थूका जा रहा है...लेकिन विपक्ष योगी सरकार के फ़ैसले का विरोध कर रहा है...आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार का ये कदम मुसलमानों के ख़िलाफ़ है...आज की बहस इसी मुद्दे पर...क्या गंदे खाने के खेल पर अध्यादेश से लगेगी नकेल...साथ ही साथ वार-पलटवार देखिए.