Kawad Yatra 2024: यूपी में योगी का फरमान...बतानी होगी पहचान | UP Politics | Breaking
Kawad Yatra 2024: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है... यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों, ठेलों , ढ़ाबों रेहड़ी वालों सबको अपना नाम लिखना होगा..पहचान बतानी होगी .. यूपी के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में भी ये आदेश लागू कर दिया गया है। इस नाम लिखने के आदेश से प्रदेश मे सियासी हलचल बढ़ गई है...ना सिर्फ विपक्षी दल योगी सरकार के फैसले के विऱोध में मोर्चा खोले है बल्कि NDA में BJP के सहयोगी दल भी इस फैसले के विरोध में हैं... JDU...RLD और LJP जैसे सहयोगी खुलकर यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ है सवाल ये है कि आखिर नाम को लेकर फरमान जारी करने की जरूरत क्यों पड़ी....क्या वजह है कि कांवड़ रूट पर साइन बोर्ड पर नाम लिखने को कहा जा रहा है । क्या इससे सामाजिक ताना बाना बिगड़ सकता है । एबीपी न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट देखिये